24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार में थर्ड रेल लाइन का सफल ट्रायल, 6.737 किमी ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन

लातेहार में थर्ड रेल लाइन का सफल ट्रायल, 6.737 किमी ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन

लातेहार. भारत सरकार रेल मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को थर्ड रेल लाइन निर्माण पैकेज चार के तहत रेल लाइन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सफल ट्रायल किया गया. बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के बेंदि से कुमंडीह तक 6.737 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रायल सफल रहा. मौके पर मौजूद सीसीआरएस जनक कुमार गर्ग ने बताया कि थर्ड लाइन के निर्माण से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. इस रेल लाइन का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड के तत्वावधान में टीटीआइपीएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान कई अधिकारियों ने बेंदि रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को लेकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और रेलकर्मियों के लिए आवश्यक सुविधाएं बहाल करने का निर्देश भी दिया. मौके पर डीआरएम धनबाद अखिलेश मिश्रा, इडी आरवीएनएल विकास चंद्रा, वरीय डीएमओ अनंजय तिवारी, सीपीएम मनीष कुमार, पीडी एस पटनायक, टीटीआइपीएल के साई कृष्णा इलुरी, पीएम मृत्युंजय कुमार शर्मा व प्रकाश तिवारी सहित कई अधिकारी व कंपनी प्रतिनिधि मौजूद थे. बेंदि और कुमंडीह स्टेशन पर अधिकारियों का स्वागत भी किया गया. बारिश से सड़क पर गिरा पेड़

गारू. मोरवाई-गारू पथ पर टाना नाला के पास मंगलवार को एक विशाल पेड़ गिरने से सड़क जाम हो गया. जिससे गुमला, लोहरदगा तथा लातेहार जाने वाले यात्री वाहन फंसे रहे. सड़क पर पेड़ गिरने की जानकारी मिलने के बाद रेंजर उमेश कुमार दुबे और थाना प्रभारी पारसमणि के पहल पर जेसीबी मशीन से पेड़ हटा कर आवागमन सामान्य किया गया. इस दौरान आठ घंटे तक सड़क जाम रहा. जिससे सड़क के दोनों ओर यात्री वाहन फंसे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel