26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोरी-शिवपुर रेलखंड का औचक निरीक्षण, साइडिंग संचालन में सख्ती के निर्देश

टोरी-शिवपुर रेलखंड का औचक निरीक्षण, साइडिंग संचालन में सख्ती के निर्देश

चंदवा़ हाजीपुर रेल जोन के जीएम छत्रपाल सिंह और धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा शनिवार को टोरी रेलवे जंक्शन पहुंचे. इससे पूर्व दोनों अधिकारियों ने टोरी-शिवपुर रेलखंड का औचक निरीक्षण किया. दोपहर करीब 12 बजे विशेष सैलून यान से टोरी जंक्शन पहुंचने के बाद वे सीधे टोरी-शिवपुर रेललाइन की ओर रवाना हुए. निरीक्षण के दौरान जीएम और डीआरएम ने सैलून यान से ही कोल साइडिंग क्षेत्रों का जायजा लिया. कोयला परिवहन में बढ़ोतरी को लेकर रेलवे अधिकारियों और सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह को आवश्यक निर्देश दिये गये. जीएम ने साइडिंग संचालन में सभी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि साइडिंग के आसपास रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और कोल डस्ट नियंत्रण के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाये. निरीक्षण के उपरांत अधिकारी वापस टोरी जंक्शन लौटे. यहां वे सैलून से ही स्टेशन परिसर का अवलोकन करते रहे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्हें टोरी में आरओबी नहीं होने और जंक्शन के पश्चिमी छोर पर अर्द्धनिर्मित एफओबी की समस्या से अवगत कराया गया. इसके बाद अधिकारी बरकाकाना की ओर रवाना हो गये. मौके पर मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रभात कुमार, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु रानी दुबे, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट, स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी रंजीत रंजन सहाय और डॉ सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel