बारियातू ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को सावन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मातृ भारती की अध्यक्ष प्रभा देवी, सचिव पूजा देवी, उपाध्यक्ष कृति देवी, शिशु वाटिका प्रमुख वीणा देवी और विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र राम ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण कर की. मंच संचालन किरण देवी ने किया. कक्षा सप्तम की छात्राओं ने स्वागत गीत से सभी का मन मोह लिया. शिशु वाटिका की छात्राओं ने भी गीत-संगीत से वातावरण को संगीतमय बना दिया. भगवान शिव और माता पार्वती की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. कांवर यात्रा की झांकी ने माहौल को पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग दिया. प्रधानाचार्य जितेंद्र राम ने सावन महोत्सव के धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह न केवल बच्चों में आध्यात्मिक चेतना का संचार करता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है. उन्होंने सभी माताओं और बहनों से बच्चों को अच्छे संस्कार देने की शुरुआत घर से करने की अपील की. साथ ही भजन, संतुलित भोजन और भारतीय पहनावे को अपनाने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्यगण और दीदी जी का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है