लातेहार ़ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा ने जिले के महुआडाड़ प्रखंड के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक की. इसमें नल जल योजना से संबंधित विशेष जानकारी दी गयी. इस दौरान नल जल योजना का भविष्य में कैसे संचालन किया जाये इसे लेकर कई निर्देश दिये गये. नल जल की योजनाएं जिनका कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं पानी की सप्लाई जिन घरों में की जा रही है वैसे घरों से मासिक राशि का निर्धारण कर राशि लेने का निर्देश दिया. ताकि संवेदक द्वारा कार्य की मरम्मति की अवधि पांच वर्ष के समाप्त होने के पश्चात पंचायत में जमा राशि से मरम्मत की जा सके. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत कार्यरत कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि अपने प्रखंड से संबंधित सभी नल जल योजना की सूची संबंधित मुखिया को संवेदक के मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध करायें ताकि नल जल योजनाओं का निरीक्षण मुखिया द्वारा किया जा सके. यदि संवेदक के द्वारा कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है तो इस संबंध में कनीय अभियंता व कार्यपालक अभियंता अथवा संबंधित बीडीओ को सूचना दें. प्रधान सचिव ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार द्वारा नेतरहाट में बनाये जा रहे गेस्ट हाउस एवं नेतरहाट पेयजल आपूर्ति योजना का भी निरीक्षण किया. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक महतो समेत सहायक अभियंता व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है