चंदवा़ प्रखंड के माल्हन पंचायत अंतर्गत गनियारी गांव स्थित प्रतापीटांड़ निवासी एतवा मुंडा के 16 वर्षीय पुत्र रूपेश मुंडा की मौत सर्पदंश से हो गयी. उसके निधन की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे ने बताया कि शनिवार को घर पर ही उसे सांप ने डंस लिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद तत्काल एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. यहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया था. वहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी थी. अंत्यपरीक्षण के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया. श्री दुबे ने परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. परिजनों को हर संभव सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही है. मुहर्रम पर चरकीटोंगरी में लगा मेला हेरहंज ़ प्रखंड के चिरू पंचायत अंतर्गत बड़ा रोहन, बिजरा, छोटा रोहन, डूमरटांड़ व घुटाम स्थित मुहर्रम कमेटी की पहल पर चरकीटोंगरी में सोमवार को मुहर्रम के मौके पर यौमे शहादत की याद में खेल-तमाशा प्रतियोगिता व मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पारंपरिक लाठी खेल के अलावे अन्य हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, श्रद्धांजलि सभा व आपसी भाईचारे को प्रोत्साहित करने वाले आयोजन किये गये. इससे पूर्व बीडीओ सह सीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया, जिप सदस्य चंचला देवी, प्रमुख पार्वती देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव व पंसस सारिका सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुहर्रम कमेटियों ने अतिथियों को सम्मानित किया. अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्षेत्रीय संस्कृति का जीवंत उदारहण है. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व उपप्रमुख मो जनाब अंसारी, मो जलाल अंसारी, मो सलमान ने किया. मौके पर शिव कुमार टैचुन के अलावे काफी संख्या में लोग मौजूद थे. बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है