चंदवा़ नगर ग्राम स्थित प्राचीन मां उग्रतारा मंदिर में दान पेटी की कुंडी काटकर चोरी की घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. शनिवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव मंदिर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. लातेहार विधायक प्रकाश राम ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और मंदिर परिसर में नाइट गार्ड तथा नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए. प्रतुल शाहदेव ने दान पेटी का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से बात की. लोगों ने बताया कि दशहरा के बाद से दान पेटी नहीं खोली गयी थी और चोरी में लाखों की राशि गयी है. प्रतुल शाहदेव ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर शीघ्र चोरी का उद्भेदन करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. उन्होंने बताया कि मंदिर में ढाई साल में दो बार चोरी हो चुकी है. पिछली बार सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे स्पष्ट दिखे थे, फिर भी गिरफ्तारी नहीं हुई. इसके बाद वे चंदवा थाना पहुंचे और पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार से दोनों घटनाओं के उद्भेदन और मंदिर के समीप शराब बिक्री करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर कई स्थानीय लोग उपस्थित थे. मौके पर उदयनाथ शाही, विनय उर्फ रिक्की वर्मा, राजू पाठक, बृजेश पाठक, पल्लू साहू, कमलेश पाठक, टिंकू वर्मा, बबलू पाठक, बिट्टू, रोशन, नवलेश पाठक समेत स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है