धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगाया गया शिविर तसवीर-15 लेट-10 उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि, लातेहार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत रविवार को सदर प्रखंड के बेंदी गांव में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह, प्रमुख परशुराम लोहरा व मुखिया रामदयाल उरांव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपायुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय-महा अभियान (पीएम जनमन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान इन कार्यक्रमों का उद्देश्य देशभर के आदिवासी क्षेत्रों में सेवाओं और अन्य बुनियादी ढांचे को परिपूर्णता प्रदान करना है. इस संबंध में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 15 से 30 जून तक धरती आबा अभियान जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर नामक अभियान शुरू किया गया है. जिसका उद्देश्य अंतिम हितग्राहियों तक उनके व्यक्तिगत अधिकारों को परिपूर्ण करना है. जिले के 50 प्रतिशत से अधिक जनजातीय एवं पीवीटीजी आबादी वाले पंचायत में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में कई सेवाएं दी जा रही है: इस शिविर में आयें लोगों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन खाता, बीमा कवरेज, सामाजिक सुरक्षा (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन), रोजगार और आजीविका योजनाएं (एमजीएनआरईजीएस, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण), महिला एवं बाल कल्याण (पीएमएमवीवाइ, आइसीडीएस का लाभ व टीकाकरण) आदि का लाभ दिया जा रहा है. मौके पर बीडीओ मनोज तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो व जेएसएलपीएस के डीपीएम संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है