बालूमाथ़ स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में संगठन को सशक्त बनाने को लेकर संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप में लातेहार जिला सह प्रभारी लाल अजय नाथ शाहदेव, जिलाध्यक्ष गुंजर उरांव, प्रखंड पर्यवेक्षक पंकज तिवारी, राजस्थान से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर सह लातेहार जिला प्रभारी राजेश रलिया उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें कई लोगों को पार्टी में नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी. प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात के अलावे तिलेश्वर यादव व इमराना परवीन को प्रखंड उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं, गोविंद राम, खालिद अनवर, रेखा बेक, प्रिंस, वकील कुरैशी, अनुज उरांव, रिंकू, नौशाद, आकिब जावेद को महासचिव, कर्मदेव भगत को पश्चिम मंडल अध्यक्ष व अबरार आलम पूर्वी मंडल अध्यक्ष मनोनित किये गये. जिला सह प्रभारी श्री शाहदेव ने कांग्रेस की विचारधारा व जमीनी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. आने वाले चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीढ़ उसकी जमीनी इकाइयां है. संगठन का यह सृजनात्मक मंथन आने वाले समय में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगा. प्रखंड अध्यक्ष म. आमिर हयात ने कहा कि नई कमेटी का विस्तार किया गया है. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पार्टी हित में कार्य किया जायेगा. जिला मीडिया प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि युवा नेतृत्व व अनुभवी कार्यकर्ताओं का तालमेल ही संगठन को मजबूती देगा. जिलाध्यक्ष श्री उरांव ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हर गांव तक जाने की बात कही. मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है