28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम बागवानी नष्ट किये जाने के विरोध में लाभुक ने परिजनों संग दिया धरना

आम बागवानी नष्ट किये जाने के विरोध में लाभुक ने परिजनों संग दिया धरना

बारियातू़ प्रखंड के गाड़ी गांव अंतर्गत लोदमदाग टोला निवासी शंकर उरांव को मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना का लाभ मिला था. 22 मई की रात इन आम के पौधों को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने काट कर नष्ट कर दिया था. सूचना के बाद 23 मई को स्थानीय थाना, बीडीओ व मनरेगा बीपीओ को आवेदन देकर लाभुक शंकर उरांव ने मामले की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी. इसी मामले को लेकर गुरुवार को शंकर उरांव, उनके परिजन व टोले के ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिनी धरना दिया. उनके हाथों में तख्तियां थी. पीड़ित किसान ने प्रशासनिक निष्क्रियता पर गहरी नाराजगी जतायी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तख्ती पर न्याय दो-न्याय दो, आम बागवानी काटनेवाले को चिह्नित कर कार्रवाई करें, एक माह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई समेत अन्य नारे लिखे थे. धरना के बाद पीड़ित शंकर उरांव ने बीडीओ अमित कुमार पासवान के नाम एक ज्ञापन अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक कपिल देव सिंह को सौंपा.इसमें बागवानी को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने व मनरेगा योजना के तहत उन्हें पुनः आम बागवानी योजना का लाभ देने की मांग की गयी है. स्पष्ट कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आगे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel