28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाजरत बच्ची का अस्पताल में माफ हुआ बिल

इलाजरत बच्ची का अस्पताल में माफ हुआ बिल

बालूमाथ़ प्रखंड अंतर्गत गेरेंजा गांव निवासी गीता कुमारी पिता स्व आशीष भुइयां ने पिछले दिनों अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. घटना के बाद सीएचसी बालूमाथ में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. एंबुलेंस चालक ने उसे रातू थाना अंतर्गत द एलियांस फार्मा, काठीटांड नामक हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था. वहां इलाज के बाद किशोरी के परिजनों को अस्पताल ने 1,89,381 रुपये का बिल थमा दिया था. इसे परिजन देने में असमर्थ थे. इसकी जानकारी परिजनों ने लातेहार विधायक प्रकाश राम को दी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक प्रकाश राम ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता, विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह को पत्राचार कर इस दिशा में सार्थक प्रयास की मांग की थी. हालांकि परिजनों ने इस दौरान अस्पताल में 25 हजार रुपये जमा किये थे. मंगलवार को प्रभात खबर ने स्वास्थ्य मंत्री व विधायक प्रकाश राम के इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. विधायक के पत्राचार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पहल की. किशोरी के अस्पताल का बिल माफ कर दिया गया. मंगलवार को उसे छुट्टी दे दी गयी है. इस संबंध में विधायक प्रकाश राम ने कहा कि आगे भी किशोरी के इलाज में परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी. जिले में किसी भी गरीब की मौत इलाज के अभाव में नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel