लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पेशरार पंचायत के रेका, रिचूधुटा, बतातकला व ननदोखाड़ सहित कई गांवों में हाथी ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. सोमवार की रात 10.30 बजे गांव मे अचानक हाथी के आने से अफरा-तफरी मच गयी. बतातकला में बसंती देवी के घर पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे घर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद बसंती देवी अचानक उठी और परिवार के सभी छह सदस्यों को लेकर पक्का के छत पर चली गयी. बसंती देवी ने बताया कि एक घंटा तक पूरा परिवार दहशत में रहा. रिचुधुटा रेलवे स्टेशन के पास हाथी ने एक गाय को पटकर मार डाला. वहीं कई घरों को ध्वस्त कर दिया. बसंत प्रसाद के कटहल के पेड को भी तहस-नहस कर दिया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से उचित मुआवजा और हाथी से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है