चंदवा. प्रखंड के रेंची गांव निवासी मोतीलाल प्रसाद साहू के सौ वर्ष पूरा होने पर परिजनों व गांव के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. बुधवार की शाम कार्यक्रम आयोजित कर श्री साहू के सौ वर्ष पूरे होने पर ग्रामीणों ने बधाई दी. परिजनों ने तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी. उनके पोते मंटू कुमार ने कहा कि यह परिवार के लिए गर्व की बात है. श्री साहू की पहचान समाजसेवी के रूप में रही है. उन्होंने गांव के जरूरतमंद लोगों की बेटियों की शादी में काफी मदद की है. भूमि भी दान की है. कार्यक्रम में परिवार की उमा साहू, आभा साहू, अभय साहू, ब्यूटी कुमारी. अदिति साहू, ग्राम प्रधान बिगू उरांव, आनंद यादव, राजकुमार ठाकुर, वीरेंद्र उरांव, प्रसाद उरांव, झरी उरांव, राजदीप ठाकुर, अजीत उरांव, अजय उरांव, वार्ड सदस्य जमेश्वर उरांव समेत अन्य लोगों ने बधाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है