26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं ने किया महिला थाना का भ्रमण

जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा दशम की छात्राओं को सरस्वती यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को महिला थाना का भ्रमण कराया गया

तसवीर-7 लेट-1 छात्राओ के साथ पुलिस पदाधिकारी लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा दशम की छात्राओं को सरस्वती यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को महिला थाना का भ्रमण कराया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के मार्गदर्शन में कक्षा दशम के 22 छात्राओं को महिला थाना में वहां के कामकाज से अवगत कराया गया. थाना प्रभारी दुल्लार चौड़े ने थाना भ्रमण के दौरान छात्राओं को विशेष जानकारी प्रदान की. जिसमें उन्होंने बहनों की सुरक्षा के लिए 112 कॉलिंग नंबर के बारे में जानकारी दी. साथ ही प्राथमिकी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि आप ऑनलाइन प्राथमिकी कहीं से भी दर्ज करा सकते हैं. ई मेल के माध्यम से दूसरे थाना में आकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात लिखित आवेदन के माध्यम से भी कर सकते हैं. महिलाओं से जुड़ी किसी तरह की घटनाओं पर प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं, जैसे छेड़छाड़, दहेज प्रथा, मारपीट की घटनाएं तथा 15 से 17 वर्ष की आयु वाले बहनों को विशेष तौर से बढ़ती उम्र के बदलाव से जुड़ी बातों को साझा किया. उन्होंने छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच की विशेष जानकारी प्रदान की. मौके पर बालिका शिक्षा प्रमुख रजनी नाग एवं रूबी सिंह समेत काफी संख्या मे छात्राएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel