26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियमितता का आरोप, बनने के बाद ही उखड़ने लगा पीसीसी पथ

शहर से सटे कंचन नगरी में कुछ दिनों पूर्व ही बनाया गया पीसीसी पथ कई स्थान पर उखड़ने लगा है.

फोटो : 7 चांद 8 : बनने के बाद भी उखड़ने लगा पीसीसी पथ. प्रतिनिधि चंदवा. शहर से सटे कंचन नगरी में कुछ दिनों पूर्व ही बनाया गया पीसीसी पथ कई स्थान पर उखड़ने लगा है. इससे मोहल्लावासी काफी नाराज है. लोगों ने कहा कि घटिया सीमेंट व निर्माण सामग्री के कारण यह दुर्दशा हुई है. सड़क बनाने के दौरान ही घटिया निर्माण की बात कही गयी थी, बावजूद हमारी किसी ने नहीं सुनी. ज्ञात हो कि उक्त सड़क कंचननगरी में शंकर वॉच से लेकर तिलैयाटांड़ चौक तक बनायी गयी है. करीब 17 लाख रुपये की लागत से लघु सिंचाई विभाग एजेंसी से डीएमएफटी मद से यह पथ बनाया गया है. संवेदक बीडी ट्रेडिंग है. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से सड़क निर्माण कार्य की जांच कर कई स्थान पर पुन: निर्माण कराने की मांग की है. संवेदक पर कार्रवाई की अपील की है. क्या कहते है जेइ इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार ने कहा कि पीएससी पथ निर्माण के तत्काल बाद उक्त सड़क पर वाहन चलाने को मना किया गया था, बावजूद लोग नहीं माने. इस कारण यह स्थिति हुई है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद संवेदक को क्षतिग्रस्त स्थानों पर पुनर्निर्माण की बात कही गयी है. जल्द ही इसे बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel