बारियातू़ प्रखंड में इटके मुख्य सड़क से जुठाटांड़ होते हुए साल्वे पंचायत सचिवालय तक जाने वाला मुख्य पथ इन दिनों बारिश के बाद पूरी तरह जर्जर हो चुका है. यह सड़क साल्वे से टोंटी-बारियातू मुख्य पथ को भी जोड़ती है. इन दिनों हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण इस पथ पर कई गड्ढे बन गये है. कई स्थान पर सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है. बारिश ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है. ग्रामीण मो लियाकत, फौजदार गंझू, मो शमीम, मुकेश गंझू, मो इजराइल, मो मजबुल, तेजू गंझू, भवानी गंझू समेत अन्य ने बताया कि इन दिनों सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि पैदल चलना भी चुनौती से कम नहीं. बारिश से सड़क पर कीचड़ भर गया है़ बच्चों का स्कूल आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर किसी की तबीयत खराब हो तो उसे अस्पताल ले जाना भी मुश्किल का कार्य है. लोगों ने बताया कि कई बार सड़क मरम्मत की मांग को लेकर पंचायत से लेकर जिला कार्यालय तक आवेदन दिया है, पर अब तक कोई पहल नहीं हो पायी. जुठातांड़ टोला के मो लियाकत ने बताया कि हर साल हमलोग इस मुसीबत से गुजरते हैं. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है