22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ वर्ष बाद में बनकर तैयार नहीं हुआ विद्यालय का भवन

प्रखंड के मंगरा पंचायत स्थित डोरामी गांव में 3.10 करोड़ की लागत से वर्ष 2016 में मॉडल विद्यालय के भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था, जो नौ वर्षो में भी पूरा नहीं हो सका.

बरवाडीह. प्रखंड के मंगरा पंचायत स्थित डोरामी गांव में 3.10 करोड़ की लागत से वर्ष 2016 में मॉडल विद्यालय के भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था, जो नौ वर्षो में भी पूरा नहीं हो सका. भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से विद्यालय की पढ़ाई वर्तमान समय में राजकीय उच्च विद्यालय में हो रही है. विद्यालय में वर्ग छठी से 12वीं तक के 150 छात्र अध्यनरत हैं. प्रखंड में मॉडल विद्यालय का शुभारंभ होने के बाद राज्य सरकार की ओर से विद्यालय के नये भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव मांगा गया था. इसके बाद प्रखंड के मंगरा पंचायत के डोरामी गांव में पांच एकड़ भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजा गया था. कार्य प्रारंभ होने के दो वर्ष बाद भवन का निर्माण कार्य बंद हो गया.

क्या कहते हैं ग्रामीण:

डोरामी गांव के गौरव सिंह, ललन तूरी, शांति देवी व सोहबिनिया देवी ने बताया कि गांव में मॉडल विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू होने से शिक्षा के विकास की उम्मीद जगी थी. लेकिन, नौ वर्षों से भवन निर्माण का कार्य ठप है. इस मामले को लेकर गत दिनों चतरा सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात कर भवन निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की गयी है. मॉडल विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एआर मेहता ने बताया कि विद्यालय का अपना भवन नहीं रहने से बच्चों को आवासीय विद्यालय की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel