लातेहार ़ जिला मुख्यालय के धर्मपुर से विशुनपुर और केडू गांव तक की दलदल और जर्जर सड़क को जिला प्रशासन के निर्देश पर ठीक कराया गयाा. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और संवेदक को तुरंत सड़क की मरम्मत के निर्देश दिया था. शनिवार को संवेदक ने धर्मपुर से मॉडल महिला डिग्री कॉलेज तक पहुंच पथ पर मोरम और डस्ट गिराकर सड़क को आवागमन योग्य बना दिया गया है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को यूजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को खराब सड़क के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. कई परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने स्थिति को लेकर नाराजगी जतायी थी. इसके अलावा कॉलेज में बिजली और पानी की सुविधाओं की कमी पर भी असंतोष जाहिर किया गया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए कॉलेज प्रबंधन ने बिजली-पानी की समस्या का भी समाधान कर दिया है. यूजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा के लिए मॉडल महिला डिग्री कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. अगले आठ दिनों तक विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर कॉलेज के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है ताकि अनावश्यक लोगों की भीड़ न जुटे और परीक्षा का माहौल शांतिपूर्ण रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है