23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐसे टूर्नामेंट से निखरती है ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा : डाॅ मनीष

ऐसे टूर्नामेंट से निखरती है ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा : डाॅ मनीष

चंदवा़ प्रखंड के हुटाप पंचायत अंतर्गत एकमहुआ गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार को अकेला दिलबहार क्लब के बैनर तले फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ मनीष और पूर्व उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार थे. दोनों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की. पहला मैच खलारी और लोहरदगा की टीमों के बीच खेला गया़ इसमें खलारी की टीम विजयी रही. उद्घाटन पर डॉ मनीष ने कहा कि ग्रामीण युवाओं में फुटबॉल को लेकर खास उत्साह होता है. ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को मंच देने का काम करते हैं. आयोजन समिति के सुमित टोप्पो ने बताया कि टूर्नामेंट में बालक वर्ग और 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग मुकाबले रखे गये हैं. बालक वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क 2500 और वरिष्ठ वर्ग के लिए 1200 रुपये निर्धारित किया गया है. बालक वर्ग में 32 टीमें और सीनियर वर्ग में 16 टीमें भाग लेंगी. आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच देना और वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मान देना है. मौके पर सकिंदर मुंडा, संजय साव, जितेंद्र प्रसाद, मुकेश गंझू, सुरेश गंझू, नितिन टोप्पो, पप्पू टोप्पो, धर्म ज्योतिष टोप्पो, सुदीप मिंज, आशु टोप्पो, निर्मल तिर्की, राजा टोप्पो समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel