22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

243 एकड़ जमीन पर आम की बागवानी का लक्ष्य

प्रखंड में बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में आम बागवानी का लाभ लाभुक ले सकते हैं. प्रखंड के 14 पंचायतों में आम बागवानी योजना दी जा रही है.

महुआडांड़. प्रखंड में बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में आम बागवानी का लाभ लाभुक ले सकते हैं. प्रखंड के 14 पंचायतों में आम बागवानी योजना दी जा रही है. इच्छुक लाभुक अपने पंचायत सचिव एवं ग्रामसेवक से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुखदेव कुमार साहू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में कुल 243 एकड़ में आम बागवानी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें अक्सी पंचायत में 18, अंबाटोली में 17, चैनपुर में 18, चंपा में 17, चटकपुर में 17, दुरूप में 18, गढ़बुढनी में 17, हामी में 17, महुआडांड़ में 17, नेतरहाट में 16, ओरसा में 18, परहाटोली में 17, रेंगाई में 18 और सोहर पंचायत में 18 एकड़ भूमि में आम बागवानी लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होने बताया कि लाभुक ज्यादा बागवानी लेना चाहते है, तो उन्हें भी दिया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकरी संतोष कुमार बैठा ने कहा प्रकृति के संसाधनों के संवर्धन के साथ गांव के गरीब परिवार आजीविका का स्थायी स्रोत का सृजन करने हेतू सरकार मनरेगा के तहत प्रखंड में बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से पौधारोपण का कार्य बड़े पैमाने पर करा रही है. आम बागवानी से आज कई ग्रामीण हजारों रुपये की कमाई कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel