महुआडांड. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को संत जेवियर्स महाविद्यालय को स्थायी संबद्धता प्रदान करने के उद्देश्य से महाविद्यालय का निरीक्षण किया. कुलपति के महाविद्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि अब से महाविद्यालय में यूनिवर्सिटी की परीक्षा समय पर करायी जायेगी. महाविद्यालय की उपलब्धियों व सफलताओं को देखते हुए कहा कि स्थायी संबद्धता और ऑटोनॉमस स्टेट्स प्राप्त करने के लिए यह महाविद्यालय पूर्ण रूप से योग्य है. जल्द यूनिवर्सिटी इस कार्य को पूर्ण करेगा. उन्होंने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य एमके जोश ने कहा कि महुआडांड़ जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में यह महाविद्यालय 2011 में स्थापित हुआ. तब से लेकर अब तक यह विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु क्रियाशील और प्रयत्नशील रहा है. फादर जोश ने महाविद्यालय के 2011 से लेकर 2025 तक के कुल 15 वर्षों की उत्कृष्ट उपलब्धियों व सफलताओं को कुलपति के समक्ष रखा. इसके बाद कुलपति महाविद्यालय के कंप्यूटर लैब, साइंस एवं अन्य विभागों के लैब, लाइब्रेरी, सभागार, स्टाफ हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, कॉमन रूम, जिम्नेशियम, एनएसएस ऑफिस, स्किल डेवलपमेंट सेल, कैंटीन तथा विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. मौके पर आइक्यूएसी संचालक शशि शेखर, असिस्टेंट प्रोफेसर सिस्टर चंद्रोदय, डॉ फादर समीर टोप्पो, डॉ फादर राजीव तिर्की, फादर लियो, शिक्षक प्रतिनिधि जफर इकबाल, डॉ प्यारी कुजूर, रोस एलिस बारला, शेफाली प्रकाश, शालिनी बारा, अंशु अंकिता, रोनित मार्शल जेस, शिल्पी होरो, मनीषा बाखला व अविनाश यादव समेत कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है