बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मासियातू गांव में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित कब्रिस्तान की चहारदीवारी और सौंदर्यीकरण योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. यह निर्माण कार्य सम्मेकित जनकल्याण विभाग अभिकरण के तहत कराया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई थी. इसी कारण चहारदीवारी कुछ ही महीनों में जमींदोज हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था. इसको लेकर निर्माण कार्य के समय ही विरोध भी जताया गया था. बावजूद इसके विभाग ने शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया. अब स्थिति यह है कि चहारदीवारी मामूली बारिश या झटकों को भी सहन नहीं कर पा रही है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी और असंतोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इस तरह के संवेदनशील कार्यों में ही अनियमितता होगी तो विकास योजनाओं की साख पर सवाल उठना स्वाभाविक है. प्रशासन इस मामले में ठोस कार्रवाई करे. भाटचतरा में लगा आयुष मेला, 126 लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई बारियातू़ स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर भाटचतरा बाजारटांड़ परिसर में एक दिनी वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आयुष चिकित्सा पद्धति के तहत 126 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गयी. शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ सुरभि, नीरज कुमार व आलोक कश्यप की टीम ने चिकित्सा सेवाएं प्रदान की. शिविर का निरीक्षण करने के लिए जिला मुख्यालय से आये डीएमओ ओम प्रकाश, सीएचओ मुकेश उरांव, सुमित व संजय सिंह ने विभिन्न स्वास्थ्य स्टॉल का अवलोकन किया. आयुष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर व अन्य सामान्य रोगों की जांच कर मरीजों को आयुष पद्धति के माध्यम से इलाज कर नि:शुल्क दवाइयां दी गयी. भाटचतरा, शिबला, राजगुरु, मकरा, बेसरा, कुशमाहा, झीरमतकोमा समेत आसपास के गांव से आये ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया. शिविर में कई सहिया व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है