चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत के नवाटोली गांव निवासी रितु देवी (पति-रामरतन उरांव) ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. महिला के अनुसार 10 अप्रैल की रात करीब सात बजे तीन-चार लोग हथियार के साथ गमछा से मुंह ढंक कर उसके घर में आये और रामरतन उरांव को ढूंढने लगे. महिला ने कहा कि वह साइडिंग गये हैं और दरवाजे को बंद कर लिया. इसके बाद सभी लोग दरवाजा पीटने लगे. इसके बाद महिला ने ग्रामीणों को फोन किया और नवाटोली पुलिस पिकेट से मदद मांगी. पुलिस पिकेट के जवान व ग्रामीण वहां पहुंचे, लेकिन तब तक सभी वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस ने महिला से पूछताछ की और वापस चले गये. महिला ने आवेदन में कहा है कि कुछ लोगों की ओर से उसकी निजी जमीन पर मना करने के बावजूद जबरन कोयला गिराया गया है. महिला ने कहा कि उसे और पति से अनहोनी की आशंका है. पुलिस से पूरे मामले की जांच कर मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है