लातेहार. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस 2025 में योग्य परिवारों का आवास सर्वे 15 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस समय सीमा के अन्दर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी पात्र योग्य परिवारों का आवास प्लस 2025 में सर्वे मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से किया जा रहा है. इस संबंध में पात्र व योग्य परिवार अपने पंचायत के सर्वेयर से सर्वे करा सकते है या स्वयं भी योग्य लाभुक गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में अप्लीकेशन आवास प्लस 2025 डाउनलोड कर अपना सर्वे कर सकते हैं. इसके अलावा संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है