22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजा मेदिनी राय के आदर्शों को अपनाने की जरूरत

बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमू चौक पर स्थित राजा मेदिनी राय की प्रतिमा स्थल पर राजा मेदिनी राय की 392वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना से हुआ.

बेतला. बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमू चौक पर स्थित राजा मेदिनी राय की प्रतिमा स्थल पर राजा मेदिनी राय की 392वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना से हुआ. इस दौरान सरना ध्वजारोहण किया गया और राजा मेदिनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान राजा मेदिनी राय की अमर कृतियों का बखान किया गया. बताया गया कि राजा मेदिनी राय ने समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम किया था. उनके बताये मार्ग पर चलकर लोकतंत्र की स्थापना की जा सकती है. वह सभी के दुख-दर्द को समझते थे और दूर करने का प्रयास करते थे. कार्यक्रम के दौरान राजा मेदिनी राय के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि राजा मेदिनी राय के मार्ग बताये मार्ग पर चलकर ही समाज में समरसता और खुशहाली लायी जा सकती है. राजा मेदिनी राय की अमर कृतियों का भी बखान करते हुए उनके कार्यकाल में कराये गये कार्यों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया मंजू देवी, आशुतोष सिंह चेरो व बिनोद प्रसाद सिंह ने की. मौके पर रामलखन सिंह, सतीश सिंह चेरो, ईश्वरी सिंह, फौजदार सिंह, गणेश सिंह, असनदेव सिंह, रूपाली देवी, लिलेश्वर सिंह, मदनमोहन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel