बारियातू़ प्रखंड मुख्यालय स्थित नचना गांव में लाखो रुपये की लागत से बनाये गये नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन तो शुरू कर दिया गया है, पर इसका समुचित लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है. आरोग्य मंदिर तक के लिए पहुंच पथ नहीं होने के कारण मरीजों व चिकित्सकों की परेशानी बढ़ गयी है. मरीज व चिकित्सक यहां पहुंचने के लिए भारी कठिनाई उठा रहे हैं. आरोग्य मंदिर तक जाने के लिए रास्ता का निर्माण नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोग्य केंद्र शुरू तो कर दिया गया है, पर पहुंच पथ नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ी है. बारिश के दिनों में कीचड़ व फिसलन भरे पगडंडी से गुजरना जोखिम से कम नहीं. मरीजों की स्थिति समझी जा सकती है. इसलिए यहां स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाना चुनौती बन गया है. उक्त आरोग्य मंदिर में पदस्थापित सीएचओ सेलिना एक्का ने बताया कि रास्ता नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है. गर्भवती महिलाओं को और दिक्कत हो रही है. यहां तक के लिए पथ निर्माण को लेकर विभाग को सूचित किया गया है. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आरोग्य मंदिर तक पक्का पथ बनाने की मांग की है. कहा कि बारिश के कारण यहां पहुंचने में काफी परेशानी होती है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है