लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर और सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में जिला मुख्यालय में सुबह सात से आठ बजे और दोपहर एक से तीन बजे तक बड़े वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. इस आशय की जानकारी देते हुए नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि यह समय स्कूलों का होता है और इस समय शहर की सड़कों पर स्कूली बच्चों की काफी भीड़ होती है. ऐसे में इन वाहनों के शहर में प्रवेश करने पर सड़क जाम और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. खास कर थाना चौक व धर्मपुर मोड़ पर स्कूल टाइम में काफी भीड़ रहती है. कभी-कभार जाम की स्थिति हो जाती है. इस कारण उपायुक्त के निर्देश पर सुबह स्कूल जाने के समय सात से आठ बजे तक और दोपहर में छुट्टी के समय अपराह्न एक से तीन बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है. नगर प्रशासक श्री रंजन ने बताया कि एंबुलेंस, यात्री बस, पेट्रोलियम वाहन व अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों पर रोक नहीं है. उन्होंने बताया कि रांची से आने वाले भारी वाहनों को दुग्ध शीतक केंद्र से पहले और मेदनीनगर से आने वाले वाहनों को डुडंगी के पास रोक दिया जायेगा. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय है. इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करना आवश्यक है. डीटीओ और नगर प्रशासक ने स्कूली बच्चों को ढोने वाले ऑटो व अन्य वाहनों के चालकों से क्षमता से अधिक बच्चों को अपने वाहनों में नहीं बैठाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वाहन जांच के दौरान पकड़े जाने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अपने वाहनों के सभी दस्तावेज दुरूस्त रखने की भी बात कही. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से ऐसे ऑटो में नहीं बैठाने की अपील की जिसमें क्षमता से अधिक बच्चे ढोये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है