बरवाडीह. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहाड़तल्ली के पास स्थित करकट के कच्चे घर में रह रहे उमेश चंद्रवंशी पिता रामचंद्र चंद्रवंशी के घर शनिवार रात चोरों ने चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार रात लगभग दो बजे करकट के दो कमरों में एक में उमेश व उसकी पत्नी सोई हुई थी. जबकि दूसरे कमरे में उमेश के दो छोटे-छोटे बच्चे सोये हुए थे. जिस कमरे में बच्चे सोये हुए थे उसी कमरे में चोरों ने प्रवेश किया. वहां पर रखे बक्सा जिसमें नकदी, जेवर व मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान थे की चोरी कर ली. इसी बीच आसपास के लोग समेत गृहस्वामी को चोरों की भनक लगते ही शोर मचाते हुए चोरों का पीछा भी किया. लेकिन चोर भाग गये. रविवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे लाइन से चोरी किया गया बक्सा बरामद हुआ है. जिसमें सभी कीमती सामान गायब थे. घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी गयी. सूचना मिलते ही एसआइ अनवर अंसारी पुलिस बल के साथ भुक्तभोगी के घर पहुंच जांच शुरू कर दी है. गृहस्वामी उमेश चंद्रवंशी ने बताया कि चोरों ने घर में रखे 10 हजार रुपये नकदी, मोबाइल, लगभग 80 हजार रुपये का सोना-चांदी के जेवरात समेत अन्य समान लेकर भागने में कामयाब रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है