24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह वर्ष कांग्रेस के संगठन सृजन का वर्ष है : अजय नाथ शाहदेव

यह वर्ष कांग्रेस के संगठन सृजन का वर्ष है : अजय नाथ शाहदेव

लातेहार ़ जिला कांग्रेस की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि संगठन सृजन 2025 के लातेहार जिला सह प्रभारी लाल अजय नाथ शाहदेव मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए श्री शाहदेव ने कांग्रेस की मजबूती के लिए कांग्रेस के नीति व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह वर्ष कांग्रेस के संगठन सृजन का वर्ष है. बूथ स्तर तक कांग्रेस कमेटी को मजबूत बनाया जायेगा. उन्होंने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील सभी कांग्रेसियों से की. श्री शाहदेव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संविधान बदलना चाहती है. भाजपा ने कभी भी संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया. केंद्रीय गृहमंत्री ने संसद में बाबा साहब का अपमान किया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. लेकिन कांग्रेस इसे कभी बरदास्त नहीं करेगी. जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री उरांव ने कहा कि संगठन सृजन के वर्ष को कांग्रेसियों ने चुनौती के रूप में लिया है. जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता है़ इस दौरान कांग्रेस तथा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नीति-सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. बैठक में श्री शाहदेव ने नव गठित लातेहार प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोती उरांव, उपाध्यक्ष चंदन कुमार गुप्ता व मुस्ताक अंसारी तथा महासचिव दानिश अंसारी, बबलू उरांव, बिनोद उरांव, तबिला खातून, शकुंती देवी, राजाराम उरांव, बिनेश्वर यादव, जितेंद्र पासवान व दिनेश सिंह को उनके पद के लिए प्रमाण पत्र सौंपा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, मनोज पासवान, अमित यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel