मनिका. प्रखंड के डोंकी पंचायत के पगार गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सिकंदर सिंह द्वारा राशन कार्डधारियों से अंगूठा लगवाकर पर्ची निकालने के बाद भी तीन महीने का राशन नहीं देने का आरोप कार्डधारियों ने लगाया है. कार्डधारी फूलमतिया देवी व शकुंति देवी समेत कई कार्डधारी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ संदीप कुमार को आवेदन दिया. कार्डधारियों ने बताया कि पगार गांव के डीलर सिकंदर सिंह के द्वारा पर्ची निकालने के बाद भी तीन महीने का राशन नहीं दिया गया है. कार्डधारियों में गरीब परिवारों के साथ-साथ कई बुजुर्ग महिला और पुरुष भी शामिल हैं जो सरकार के राशन पर अपना गुजारा करते हैं. ऐसे में तीन महीने का राशन नहीं मिलने से उन्हें जीवनयापन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि एजीएम ने बताया कि राशन दुकानदार को राशन का आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है. इस मामले में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्डधारियों को राशन उपलब्ध करवाते हुए उक्त राशन दुकानदार पर विधि समस्त कार्रवाई की जायेगी. टाइगर दिवस पर होगा कार्यक्रम
बेतला. बाघों के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर मनाये जाने वाले इंटरनेशनल टाइगर डे पर मुख्य कार्यक्रम 29 जुलाई को होगा. कार्यक्रम को विशेष रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी देते हुए बारेसाढ़ के रेंजर नंदकुमार राम ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे पलामू टाइगर रिजर्व के सभी लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है