25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को हथियार के गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.

लातेहार. लातेहार पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को हथियार के गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में संतोष उरांव उर्फ सूर्या कुजूर उर्फ तूफान जी (24), बालक राम उर्फ दिलीप राम (25) और आशीष उरांव (23) शामिल हैं. इनके पास से दो पिस्टल, 7.65 एमएम की चार कारतूस, 315 एमएम की तीन गोली और सात मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अरविंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सभी उग्रवादियों की गिरफ्तारी चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा जंगल से हुई है. उन्होंने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा के हड़गड़वा स्थित जंगल में पीएलएफआइ के उग्रवादी लेवी के लिए जमा हुए हैं. सूचना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने हड़गड़वा जंगल में छापेमारी की. घेराबंदी कर तीनों उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि तूफानजी चंदवा और आसपास के क्षेत्रों के क्रशर और ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी की वसूली करता था. सभी उग्रवादी गत चार अप्रैल-2025 को हड़गड़वा में संतोष सिंह के क्रशर पर गोलीबारी, फिरोज अहमद के ईंट भट्ठा पर उनके मुंशी को लेवी के लिए गोली मारने में शामिल रहे हैं. इन उग्रवादियों ने पीआरए रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी की मांग की थी. गिरफ्तार संतोष के खिलाफ लातेहार व रांची के विभिन्न थानों में 23 व बालक राम पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में चंदवा थाना प्रभारी रंधीर कुमार, एसआइ अजीत कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, श्रवण कुमार, राकेश कुमार महतो, भीम कुमार, रंजय कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel