23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश के बीच हुआ वज्रपात, घर एक हिस्सा ध्वस्त, बचे घर के लोग

भारी बारिश के बीच हुआ वज्रपात, घर एक हिस्सा ध्वस्त, बचे घर के लोग

चंदवा़ माॅनसून की बारिश आने के बाद से ही लोग बारिश से परेशान हैं. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों को नुकसान पहुंचा रही है. रविवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बीच हुए वज्रपात से एक घर बुरी तरह ध्वस्त हो गया. घटना सासंग गांव की है. यहां कौशल्या देवी पति रंजीत यादव का घर वज्रपात के बाद जमींदोज हो गया. किस्मत की बात यह रही कि घटना के वक्त कौशल्या देवी व उसका पूरा परिवार घर पर ही थे, पर कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. घटना के संबंध में परिजनों से बताया कि रविवार की देर शाम सभी लोग बारिश के बीच घर पर ही थे. अचानक जोर की आवाज के साथ वज्रपात हुआ. तभी हमारे घर का एक हिस्सा पूरी तरह भरभरा कर ध्वस्त हो गया. तत्काल सभी लोग घर से निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भाग जान बचायें. बारिश के मौसम में घर ध्वस्त हो जाने से कौशल्या देवी व परिजनों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगायी है. ज्ञात हो कि इस वर्ष लगातार बारिश से कई लोगों का आशियाना क्षतिग्रस्त हो गया है. वज्रपात से भी लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. इससे लोग परेशान है़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel