27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन महीने में टॉप कमांडरों का सफाया, लवलेश गंझू ने किया आत्मसमर्पण

तीन महीने में टॉप कमांडरों का सफाया, लवलेश गंझू ने किया आत्मसमर्पण

लातेहार ़ तीन महीने की अवधि में लातेहार पुलिस ने उग्रवाद और नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इसी क्रम में जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर और पांच लाख रुपये के इनामी लवलेश गंझू का आत्मसमर्पण भी शामिल है. लवलेश जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के बाद संगठन की दूसरी सबसे मजबूत कड़ी मानी जाती थी. उसके आत्मसमर्पण के बाद जेजेएमपी का नेटवर्क अब समाप्ति की कगार पर पहुंच चुका है. इन तीन महीनों में जिले में कई मुठभेड़ हुई, जिनमें तीन टॉप कमांडर मारे गये, दो को गिरफ्तार किया गया और 10 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया. पहली मुठभेड़ 24 मई की सुबह लातेहार थाना क्षेत्र के इचाबार जंगल में हुई, जिसमें जेजेएमपी सुप्रीमो व 10 लाख के इनामी पप्पू लोहरा और पांच लाख के इनामी प्रभात गंझू मारे गये. एक अन्य उग्रवादी आशिष सिंह घायल हुआ. दूसरी मुठभेड़ 25 मई की रात 1.30 बजे नेतरहाट थाना क्षेत्र के दौना चोरहा नीचे टोला जंगल में हुई, जिसमें भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर व पांच लाख रुपये का इनामी मनीष यादव मारा गया. वहीं, 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर कुंदन खरवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस अवधि में जेजेएमपी, टीएसपीसी और माओवादी संगठनों से जुड़े 10 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें मोहन परहिया, चंदन प्रसाद, पप्पू साव, बैजनाथ सिंह, तुलसी गंझू उर्फ विशाल, प्रमोद गंझू, पलैंदर गंझू, अखिलेश कोरवा, सिन्नी बृजिया उर्फ काली और आनंद सिंह शामिल हैं. लवलेश के लिए काम करती थी युवाओं की टीम : लवलेश गंझू ने जिले के नवयुवकों की एक मजबूत टीम तैयार की थी, जो उसके लिए रेकी का काम करती थी. ये युवक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक की गतिविधियों की जानकारी उसे देते थे. इनमें से कई युवक शहर के अलग-अलग मोहल्लों में किराये के मकानों में रहते थे, जिनका पूरा खर्च लवलेश उठाता था. थोड़े से पैसे के लिए ये युवक उसकी सूचनात्मक ताकत बन चुके थे. लातेहार पुलिस की इस कार्रवाई ने उग्रवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए पूरे जिले में सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel