लातेहार. जैक की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा में लातेहार के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. वाणिज्य व विज्ञान संकाय में लातेहार जिला ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कॉमर्स में लातेहार प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उवि नावागढ़ के क्षितिज सोनी 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने. वहीं राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ की लक्ष्मी कुमारी 85.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, संत तेरेसा बालिका प्लस टू स्कूल महुआडांड़ की कुमकुम कुमारी 84 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. वहीं राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ के छात्र सूरज कुमार 83.8 प्रतिशत अंक के साथ चौथे, संत जोसेफ प्लस टू स्कूल महुआडांड़ के पंकज सिंह 83.4 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें, राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ की ममता कुमारी 82.6 प्रतिशत अंक के साथ छठे, उत्क्रमित प्लस टू उवि कुमंडीह की निशा कुमारी 82.2 प्रतिशत अंक के साथ सातवें, राजकीयकृत प्लस टू उवि चंदवा के निखिल कुमार 82 प्रतिशत अंक के साथ आठवें, संत तेरेसा बालिका प्लस टू विद्यालय की रेणु केरकेट्टा व तनवी श्रेया 81.8 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहे. वहीं विज्ञान संकाय में राजकीयकृत प्लस टू उवि चंदवा के छात्र पीयूष कुमार गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. राजकीय इंटर कॉलेज बालुमाथ की रेशमी कुमारी 89 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे, राजकीयकृत प्लस टू उवि बरवाडीह की अर्शी अंजुम 88.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, संत जोसेफ प्लस टू स्कूल महुआडांड़ के हुजैफा अहमद 88.7 प्रतिशत अंक के साथ चौथे, सिफ्ते रजा 88.2 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें, आरके हाई स्कूल मनिका के रंजन कुमार 86.8 प्रतिशत अंक के साथ छठे, राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ के आनंद कुमार 86.6 प्रतिशत अंक के साथ सातवें, उत्क्रमित प्लस टू उरि नावागढ़ के मो रेहान अंसारी 86.2 प्रतिशत अंक लाकर आठवें, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय बरवाडीह के मो आदिल अंसारी 86 प्रतिशत अंक के साथ नौवें तथा ज्ञान प्रकाश 85.6 प्रतिशत अंक के साथ दसवें स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है