26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोरी आरपीएफ ने नाबालिग का किया रेस्क्यू

टोरी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी रंजीत रंजन सहाय के नेतृत्व में रेल पुलिस बल के जवानों ने गुरुवार की देर शाम टोरी स्टेशन परिसर से 10 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी का सफल रेस्क्यू किया है.

चंदवा. टोरी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी रंजीत रंजन सहाय के नेतृत्व में रेल पुलिस बल के जवानों ने गुरुवार की देर शाम टोरी स्टेशन परिसर से 10 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी का सफल रेस्क्यू किया है. इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी श्री सहाय ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8.45 बजे उक्त किशोरी अकेली प्लेटफॉर्म नंबर एक पर घूम रही थी. आरपीएफ की नजर उसपर पड़ी. उससे पूछताछ की गयी. किशोरी ने बताया कि वह अलौदिया, चंदवा की रहनेवाली है. गुरुवार को वह स्कूल गयी थी. छुट्टी के बाद वह ट्यूशन पढ़ने के लिए एक दीदी के घर गयी थी, पर ट्यूशन छुट्टी होने के कारण वह कुछ जरूरी कागजात लेने अपनी चाची के घर चली गयी. वहां से घर लौटने के क्रम में एक व्यक्ति ने उसे घर पहुंचाने के बहाने उसे अपनी स्कूटी में बैठा लिया. चंदवा बाजार लाकर उसे एक चप्पल खरीद कर दिया. इसके बाद टोरी जंक्शन के समीप छोड़ दिया. पुलिस से बचकर उसे कही और ले जाने की योजना थी. इसके बाद आरपीएफ ने उसे रेस्क्यू किया. टोरी पोस्ट में महिला पुलिस जवान नहीं होने के कारण आरपीएफ को काफी परेशानी हुई. इसके बाद रात्रि में ही किशोरी को अग्रतर कार्रवाई के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन, बरवाडीह के सुपुर्द कर दिया गया. बताते चले कि रेलवे की पहल पर 15 से 30 जुलाई तक विशेष जागरूकता अभियान चलया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel