24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई परेशानी, कई घरों में घुसा पानी

मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई परेशानी, कई घरों में घुसा पानी

बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद कई घर डूब गये हैं. आरा, चमातू, शेरेगड़ा, गणेशपुर, मुरपा, झाबर, बालू समेत अन्य गांवों व मोहल्ले में मूसलाधार बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. मूसलाधार बारिश के बाद नदी, तालाब, खेत, खलिहान, कुआं लबालब भर गया है. अत्याधिक बारिश होने से कई लोगों के मकान व घर की चहारदीवारी समेत अन्य सामान का नुकसान हुआ है. राहुल गंझू, विजय पांसी, शांति देवी, दशरथ पांसी (सभी दिवाकर नगर), प्रदीप गंझू, मंगल गंझू, विशाल गंझू, (सभी बड़का बालूमाथ), रामचंद्र भुइयां, निक्की भुइयां, मो सज्जाद (सभी हरिजन मोहल्ला बालूमाथ), विजय सिंह (बाजारटांड़) की चहारदीवारी ध्वस्त हो गयी. घरों में पानी घुस गया है. बालूमाथ बीआरसी व बेसिक स्कूल परिसर में भी पानी की निकासी नहीं होने से पूरा परिसर तालाब बन गया है. रिया रानी इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक ललन गुप्ता के घर में पांच फीट तक पानी घुस गया. बुधवार की देर रात तक यहां पुलिस एहतियात के तौर पर मौजूद रही. समाचार लिखे जाने तक पूरा पानी नहीं निकल पाया था. उक्त घर के लोग दूसरे घर में शरण लिए हैं. इधर, बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर रौनक है. बालूमाथ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक महेश चंद्र जेरई ने बताया कि जो मार्च व अप्रैल में खीरा, ककड़ी, कद्दू, नेनवा, झिंगी फसल लगाये हैं, उन्हें काफी नुकसान होगा. धान व मकई की खेती करनेवाले किसान पानी बंद होते ही जुताई शुरू कर दें. बिड़ा लगा दें. मुखिया नरेश लोहरा ने सभी प्रभावित व पीड़ित लोगों के घर जाकर उनकी स्थिति को देख हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel