23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदवा में बीएलओ व पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

चंदवा में बीएलओ व पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

चंदवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2026 के क्रियान्वयन को लेकर पर्यवेक्षकों और बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2003 के बाद बनाये गये मतदाता पहचान पत्रों का शुद्धिकरण किया जायेगा. इसके लिए गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र के रूप में केंद्र या राज्य सरकार, पीएसयू, बैंक, डाकघर, एलआइसी, विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा जारी पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर या परिवार रजिस्टर जैसे दस्तावेज मान्य होंगे. निर्वाचन नोडल पदाधिकारी लव कुमार पासवान ने ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया, बीएलओ ऐप का प्रयोग, प्रपत्रों की सही भराई और मूल्यांकन संबंधी जानकारी दी. प्रशिक्षण में बीएलओ को नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया. इस मौके पर विल्सन लकड़ा, गौतम कुमार, मनीष पांडेय, विद्या रानी, मीना देवी, सृकृता दंवी, सुषमा, उषा समेत कई बीएलओ उपस्थित थे. 19 से आंदोलन पर जायेंगे सहायक अध्यापक

लातेहार. झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य कमेटी की बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत 19 जुलाई से की जायेगी. यह जानकारी जिला सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 19 और 20 जुलाई को सत्ता एवं विपक्ष के सभी विधायक व राज्य सरकार के सभी मंत्री को जिला व प्रखंड कमेटी के द्वारा संयुक्त रूप से मांग पत्र दिया जायेगा. साथ ही विधानसभा के माॅनसून सत्र में विधानसभा का घेराव पूरी मजबूती के साथ किया जायेगा. इसके बाद भी राज्य सरकार हमारी मांगों को नहीं पूरा करेगी तो पांच सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा. आंदोलन के अगले चरण में 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में सरकारी कार्यक्रम का विरोध करते हुए काला झंडा के प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel