हेरहंज ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत बीडीओ सह सीओ अमित कुमार ने की. उन्होंने बीएलओ व पर्यवेक्षकों को नजरी नक्शा का मैप तथा जिओ फेंसिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. बताया कि वर्तमान समय में जमीनी स्तर पर सटीक जानकारी के लिए जिओ फेंसिंग एक कारगर माध्यम बन चुका है. इसके माध्यम से मतदाता सूची के अद्यतन और क्षेत्रीय सीमांकन में पारदर्शिता लायी जा सकती है. प्रशिक्षण देने वालों में मास्टर ट्रेनर कृष्णा कुमार, राजू कुमार, अरविंद कुमार, नारायण उरांव (कंप्यूटर ऑपरेटर), महेश मोची (प्रधान सहायक) ने बारी-बारी से प्रशिक्षणार्थियों को अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. उपस्थित बीएलओ को मतदान केंद्र की भौगोलिक स्थिति नजरी नक्शे के संधारण, बूथ मैपिंग, मोबाइल एप के माध्यम से डाटा संग्रहण सहित कई तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया. मौके पर सभी बीएलओ व कर्मी उपस्थित थे. शिविर में लाभुकों को योजनाओं की जानकारी दी बरवाडीह. प्रखंड के छेछा पंचायत सचिवालय में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. इसमें लोगों को सड़क, पेयजल, स्वास्थ, बिजली, आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने को लेकर आवेदन लिया गया. उप प्रमुख विरेंद्र जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रयास से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने की दिशा में काम किया जा रहा है. लोगों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए. शिविर के दौरान दो दर्जन से अधिक स्टाॅल लगाये गये थे. जिसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकालांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में अलग-अलग 128 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, पशुपालन पदाधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार, प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह, सहायक अभियंता रविकांत रवि, विजय कुमार पप्पू व रामनाथ कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है