बरवाडीह. थाना क्षेत्र के लेदगाई पैरा रोड पर रविवार की रात रेलवे का ट्रांसफॉर्मर ले जा रहा है एक हाइवा (एनएल- 01एएफ- 3284) पलट गया. जानकारी के अनुसार रेलवे टीआरडी विभाग के टीएसएच के लिए हाइवा ट्रक से ट्रांसफॉर्मर ले जाया जा रहा था. चालक ने बताया कि वाहन लेदगाई मोड़ के पास पहुंचा तभी बरसात के कारण सड़क के किनारे की गयी भराई धंस गयी. जिससे हाइवा पलट गया. इसके बाद भारी बारिश और अधिक रात हो जाने के कारण वह हाइवा और उस पर लदे ट्रांसफॉर्मर को वहीं छोड़ कर चला गया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क पिछले वर्ष बनायी गयी थी. सड़क की लंबाई दो से तीन किमी है. ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान बेस-लेयर में उचित डस्ट की भरावट और रोलिंग नहीं की गयी. जिसका नतीजा यह हुआ कि पहली ही बारिश में सड़क की पोल खुल गयी. इस दुर्घटना के बाद रेलवे ने जांच टीम गठित कर दी है. टीआरडी विभाग के सहायक इंजीनियर ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. शुरुआती निरीक्षण में ट्रांसफॉर्मर में तेल टैंक फटने व क्वाइल के क्षतिग्रस्त होने के संकेत मिले हैं. रेलवे ने संवेदक तथा उसकी गुणवत्ता नियंत्रण टीम से संयुक्त रिपोर्ट की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है