21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को दी गयी श्रद्धांजलि

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को दी गयी श्रद्धांजलि

लातेहार. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का पार्थिव शरीर रांची से पैतृक गांव जाने के क्रम में लातेहार कांग्रेस कार्यालय पहुंचा. कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर स्व दुबे की पत्नी, उनके पुत्र अविनाश दुबे, अभय दुबे, झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रभात दुबे, विश्रामपुर विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी, पांकी के पूर्व प्रत्याशी रुद्र शुक्ला मौजूद थे. अंतिम दर्शन सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लातेहार जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव, लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, समाजसेवी ललित पांडेय, उपेंद्र नाथ पांंडेय, सुधीर दुबे, फुलस्त दुबे, युवा नेता दादू दुबे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह मुखिया अनिता देवी, प्रमिला कुमारी, कांग्रेस नेता ज्योति प्रकाश दुबे, लातेहार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोती उरांव, नागेश्वर यादव, गुडु दुबे, साबिर अली आदि मौजूद थे. मौके पर कांग्रेसियों ने चन्द्रशेखर दुबे अमर रहें आदि के नारे लगाये. विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन

गारू. प्रखंड मुख्यालय के रेफरल अस्पताल परिसर में विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला परिषद सदस्य जीरा देवी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जुबैर अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान लोंगों को परिवार नियंत्रण की सभी स्थायी एवं वैकल्पिक विधियों के बारे में जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन की अस्थायी विधियों कॉन्डोम, छाया, माला-एन, अंतरा, आइयूसीडी के बारे में जानकारी देकर परिवारों को जागरूक किया जायेगा. परिवार नियंत्रण की उक्त सभी सामग्री प्रखंड के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं रेफरल अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है. मौके पर संजीव कुमार दुबे, बीपीओ सुधीर कुमार, सभी सीएचओ, एएनएम व सहिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel