25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो युवकों को सांप ने डंसा, एक रिम्स रेफर

दो युवकों को सांप ने डंसा, एक रिम्स रेफर

बालूमाथ़ शनिवार देर शाम तथा रविवार को बालूमाथ तथा बारियातू प्रखंड में दो लोगों को सांप ने डंस लिया. पहली घटना प्रखंड मुख्यालय स्थित दिवाकर नगर में हुई. यहां सर्पदंश से एक युवक अचेत हो गया. जानकारी के अनुसार नवीन कुमार पिता मुनेश्वर लोहरा किसी काम से अपने घर के बाहर निकला. इसी दौरान एक विषैला सर्प से डंस लिया. कुछ देर के बाद वह अचेत हो गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां सीएचओ वकार अहमद ने उसका प्राथमिक उपचार किया. दूसरी घटना बारियातू थाना अंतर्गत फुलसू गांव में हुई. शनिवार देर शाम यहां एक सांप के डंसने से रामू कुमार पिता बिगन भुइयां अचेत हो गया. इसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ पहुंचे. यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि रामू अपने घर में जमीन पर सोया था, इसी दौरान करैत सांप ने उसे डंस लिया. महिला से भिड़ी शराबी महिला, सर फटा

फोटो : 6 चांद 5 : घायल महिला.

बालूमाथ़ हेरहंज प्रखंड के सलैया गांव में शनिवार की देर शाम मामूली बात को लेकर दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इससे सुनीता देवी पति जगमोहन लोहार (ग्राम सलैया) का सिर फट गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे सीएचसी बालूमाथ लाया गया. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के संबंध में गुड्डी देवी पति ब्रजराज गंझू (ग्राम सलैया) ने बताया कि शनिवार की देर शाम सुनीता देवी शराब के नशे में धुत्त होकर गाली-गलौज कर रही थी. पहले उसे समझाने का प्रयास किया. इस पर वह और आगबबूला हो गयी. मारपीट पर उतारू हो गयी. इसी क्रम में उसके सिर में चोट लग गयी. चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel