लातेहार. मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे शहर के शहीद चौक के पास एक कोयला लदा बेकाबू ट्रक (संख्या JH19B-3202) अचानक नियंत्रण खो बैठा और प्राचीन काली मंदिर की दीवार से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंदिर की दीवार के साथ-साथ बगल की एक सैलून की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गयी. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई. ट्रक की तेज रफ्तार ने दो बिजली के खंभों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे थाना चौक से लेकर ठाकुर मोहल्ला तक बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. बाहर निकलने पर ट्रक मंदिर की दीवार तोड़ते हुए नाली और दुकान में फंसा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के चालक व सहचालक को हिरासत में ले लिया. खनन विभाग के इंस्पेक्टर पद्यम्लोचन ओहदार ने जांच में पाया कि ट्रक में लदा कोयला वैध था. वहीं परिवहन विभाग की जांच में ट्रक का चालान फेल पाया गया, जिस पर जुर्माना लगाया गया. बिजली सेवा रही बाधित, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी ट्रक के नाली में फंसने के कारण उसे हटाने के लिए हाइड्रा मशीन की सहायता ली गयी. इस दौरान दिन भर बिजली सेवा बाधित रही. बिजली विभाग की टीम ने युद्धस्तर पर काम करते हुए दोनों क्षतिग्रस्त खंभों को मरम्मत किया. बुधवार देर शाम बिजली सेवा बहाल की जा सकी. इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से जूझना पड़ा. कई घरों में पानी खत्म हो गया, जिसे खरीदकर पूरा करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है