चंदवा़ एनएच-75 पर चंदवा थाना अंतर्गत सिकनी गांव के समीप गुरुवार दोपहर बाद सड़क दुर्घटना में कुल नौ लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार एक कंटेनर वाहन रांची से लातेहार की ओर जा रही थी. वहीं ऑटो लातेहार से चंदवा की ओर आ रहा था. सिकनी गांव के समीप कंटेनर अनियंत्रित हो गया. सामने से आ रहे ऑटो में उसने जोरदार धक्का मार दिया. इसके बाद अनियंत्रित कंटेनर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. इस घटना में ऑटो सवार चालक रंजीत प्रसाद (आन, चंदवा), गुड़िया देवी (बारियातू), कलौती देवी, चरकू भुईयां (दोनों बारी, चंदवा), रोशन उरांव, सैलेश्वरी देवी (दोनों धनकारा, लातेहार), ममता देवी (मैक्लुस्कीगंज), प्रतिमा देवी (होलंग, मासियातू-बालूमाथ), सुकेश्वर राम (बारी, चंदवा) गंभीर रूप से घायल हो गये. झामुमो नेता कुमार नवनीत समेत स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायलों को सदर अस्पताल लातेहार और चंदवा सीएचसी भेजा गया. यहां चिकित्साकर्मियों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद गुड़िया देवी, कलौती देवी, रोशन उरांव, सैलेश्वरी देवी, चरकू भुइयां और चालक रंजीत प्रसाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है