लातेहार ़ वन प्रमंडल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय पांडेयपुरा में 76वां वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लातेहार विधायक प्रकाश राम, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद एवं जिप सदस्य विनोद उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि वन महोत्सव सिर्फ प्रतीकात्मक आयोजन नहीं है, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ाव, जलवायु संतुलन और भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण देने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने आमजनों से अधिक संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने की अपील की. वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. प्रत्येक नागरिक को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका संरक्षण भी करना चाहिए. डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, गौरव दास, पवन कुमार, संत कुमार गुप्ता, मुखिया संजय उरांव, रेंजर नंदकुमार मेहता, सोनू सिंह, मोहर सिंह यादव, रामदेव सिंह, वन विभाग के कर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है