22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर बीडीओ को दिया आवेदन

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर बीडीओ को दिया आवेदन

बरवाडीह. प्रखंड के चपरी गांव में हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत हम पार्टी के नेताओं व ग्रामीणों ने बीडीओ रेशमा रेखा मिंज को एक आवेदन देकर की है. आवेदन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना मद से करीब 1.80 करोड़ की लागत से चपरी मेला टांड़ से कोयल नदी तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों के लंबे संघर्ष व मांग पर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी. जिससे ग्रामीणों में हर्ष था. लेकिन सड़क निर्माण कार्य निम्न स्तर का कराये जाने से ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश है. मंगलवार को इसे लेकर स्थानीय ग्रामीण व हम पार्टी के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सागर कुमार वर्मा, तुषार सिंह, आशीष सोनी व संतोष कुमार यादव ने बीडीओ को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है. आवेदन पत्र में कहा गया है कि सड़क निर्माण में बनायी जा रही पुलिया में दूसरे जगह से निकली गयी पुरानी टूटी कलवर्ट के पाइप को लगा कर महज खानापूर्ति की जा रही है. जिससे बनाया जा रहा निम्न स्तर का पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकता है. बीडीओ ने ग्रामीणों की मांग पर करवाई का आश्वासन दिया है. शांति समिति की बैठक हुई मनिका. मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में बीडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही गयी. तजिया की ऊंचाई जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार ही रखने की बात कही गयी. बीडीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर विश्वनाथ राय, तसलीम अंसारी, क्यूम मियां, इदरीस अंसारी, मंसूर अंसारी, गुलाब हुसैन समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel