22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की

ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की

बरवाडी़ह. प्रखंड के केड़ पंचायत के रबदी गांव में हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण सड़क नाली में तब्दील हो गया था. जिससे रबदी औरंगा पुल से रबदी मेन बस्ती तक लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सड़क पर पूरी तरह पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया था. रबदी गांव के युवा समाजसेवी आशीष प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर जेसीबी और ट्रैक्टर के सहारे मिट्टी मोरम गिराकर सड़क की मरम्मत कर उसे आने-जाने के लायक बनाया. जिससे बरसात में लोगों को आने-जाने की सुविधा मिल सके. आजादी के दशकों गुजर जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण विनय यादव, अरविंद यादव, मनोज यादव, राजेंद्र यादव, सुधीर यादव, सोनू यादव, बबलू यादव, वीरेंद्र सिंह, सुदामा यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क को चलने लायक बनाया. वहीं सभी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगाते हुए जर्जर सड़क के नव निर्माण की मांग की है. सांसद और विधायक ने जिम का उद्घाटन किया लातेहार. जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम के समीप भारत माता भवन में जिम सेंटर का उद्घाटन सांसद कालीचरण सिंह और विधायक प्रकाश राम ने दीप प्रज्जवलित कर किया. सांसद ने कहा कि जिम के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी और वे अपने खेल प्रतिभा को सुधार सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिम आधुनिक यंत्रो, उपकरणों और सुविधाओं से लैस है. इससे जिले के आम लोगों व विद्यार्थियाें को लाभ मिलेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, डीटीओ सुरेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, मुकेश पांडेय, विष्णु गुप्ता, वंशी यादव, मनोज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel