26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीलिंग गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर धानरोपनी की, सड़क बनाने की मांग

जीलिंग गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर धानरोपनी की, सड़क बनाने की मांग

चंदवा़ प्रखंड के हुटाप पंचायत अंतर्गत जीलिंग गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. आलम यह है कि आजादी के इतने दशक बीत जाने के बावजूद गांव में पक्की सड़क तक नहीं बन पायी है. कीचड़ युक्त सड़क पर चलना ग्रामीणों की मजबूरी है. अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने जीलिंग गांव की सुध नहीं ली है. ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव तक जानेवाले कच्ची सड़क में धानरोपनी कर सरकार, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया है. ग्रामीण आशीष गंझू, मुटुर गंझू, रामदेव गंझू, लोचन गंझू, लहशु गंझू, शंकर गंझू, सुरेश लोहरा, रतन गंझू ने बताया कि गांव की करीब एक किमी सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है. साइकिल-मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सड़क बनाने की मांग वे कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुननेवाला कोई नहीं है. हर वर्ष गांव के लोग ही श्रमदान कर इस सड़क की मरम्मत कर इसे चलने योग्य बनाते हैं, बारिश के बाद यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश राम, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से एनएच-75 से जीलिंग गांव तक पक्की सड़क बनवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel