23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों को मिले योजनाओं का लाभ: डीसी

जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पशुपालन, कृषि, सहकारिता व मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई.

लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पशुपालन, कृषि, सहकारिता व मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में कृषि विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं समेत बीज विनिमय एवं वितरण की योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पशुपालन विभाग से संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, मत्स्य विभाग एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस क्रम में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण सुनिश्चित करने तथा शेड वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया. पशुधन योजना के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित सभी योजनाओं के संचालन के लिए लक्ष्य को पूर्ण करने और जन कल्याण के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी योजनाओं को शत प्रतिशत ग्रामीणों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2024–25 में क्रियान्वित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योग्य किसानों को योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. बीज विनिमय एवं वितरण की योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध बीज वितरण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ देवनाथ कुमार चौरसिया, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel