चंदवा. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया का आयोजन मेन रोड स्थित होटल तनिष्क परिसर में रविवार को हुआ. इस दौरान बतौर चुनाव पदाधिकारी सुशील अग्रवाल, विनोद कुमार महलका, संदीप कानोड़िया व शशिकांत गिनोड़िया मौजूद थे. प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए बसंत कुमार मित्तल व सुरेश चंद्र अग्रवाल ने परचा भरा था. उपस्थित मतदाताओं को चुनाव पदाधिकारी ने वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी दी. इसके बाद लातेहार जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से समाज के करीब 240 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया. मतदान के बाद सुशील अग्रवाल ने बताया कि पूरी निष्पक्षता के साथ बैलेट पेपर से मतदान संपन्न कराया गया. समाज के लोगों में चुनाव प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर योगदान दिया. जिले का मतदान प्रतिशत 95 फीसदी के आसपास रहा. बताया कि 15 अप्रैल को रांची में मतगणना के बाद प्रांतीय अध्यक्ष की घोषणा कर दी जायेगी. मौके पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी समाज के दर्जनों प्रबुद्धजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है