बेतला. बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमू चौक पर बनी नालियों से पानी की निकास नहीं हो पा रही है. जगह-जगह पर स्लैब के टूट जाने और उसमें कचरा भर जाने के कारण नाली का पानी रुका हुआ है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. नाली का पानी सड़ने के कारण किसी गंभीर बीमारी होने की आशंका बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली की सफाई नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. इस कारण जहां-तहां पानी रुका हुआ है. पानी रुकने के कारण उनमें मच्छर सहित अन्य बीमारियों के कीटाणुओं के पनपने का खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली निर्माण के तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अबतक एक बार भी नाली की सफाई नहीं की गयी है. इधर, कुटमू मोड़ से गांव की और जाने वाली सड़क पर कुछ लोगों के द्वारा नाली का पानी बहाया जा रहा है. इस कारण जगह जगह गड्ढा बन गया है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. आवारा पशुओं का सड़क पर जमावड़ा, दुर्घटना की आशंका बेतला. कुटमू मोड़ पर आवारा पशुओं से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. प्रतिदिन आवारा पशुओं का जमावड़ा कुटमू मोड़ व आसपास में लगा रहता है. कई मवेशी सड़क पर ही बैठे रहते हैं इसलिए दुर्घटना हो रही है. अब तक कई दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. आशंका यह भी है कि किसी बड़े वाहन की चपेट में यह मवेशी भी आ सकते हैं. रात्रि में आसपास की दुकानों के सामने बैठ जाते हैं. इससे उनके द्वारा गंदगी फैलायी जाती है. इन दिनों आवारा पशु कुटमू यात्री शेड में बैठ रहे हैं जिसके कारण शेड गंदा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है