लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के लावागड़ा गांव निवासी फुलवंती देवी को बुधवार को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने दी. उन्होंने बताया कि गांव की ही मनिता कुमारी के आवेदन पर महिला समेत आठ लोगों पर लातेहार थाना कांड संख्या 25/2025 दर्ज किया गया था. इन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट, नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के बाद पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक आरोपी अशोक उरांव को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं, दूसरे अभियुक्त फुलवंती देवी को गिरफ्तारी किया गया है. छह अन्य नामजद आरोपी अभी भी फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. उन सभी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. ऑटो के धक्के से किशोरी घायल, रेफर बालूमाथ़ बालूमाथ-लातेहार मुख्य पथ पर बुधवार को ऑटो के धक्के से एक किशोरी घायल हो गयी. उसकी पहचान निशा कुमारी पिता उज्जवल लोहरा (ग्राम ओल्हेपाट,बालूमाथ) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार निशा अपने घर के पास सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान बालूमाथ से आ रहे एक सवारी भरे ऑटो ने अनियंत्रित होकर उसे धक्का मार दिया. इससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों की मदद से तत्काल उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. उसकी गंभीर स्थिति देख उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है